Sunday, July 25, 2010

HOW TO PROTECT MOTHER BOARD IN LAPTOP OR DESKTOP

As you know Mother Board is the Biggest Logic Card in a Computer, Hence it need More Care, Compare to Other Device / Devices, It will / can handle all the Important and Basic Function(s) of your PC / Laptop.

HOW TO - TAKE CARE OF THE MOTHER BOARD OR CPU ?
  1. Protection By Water : Always Protect The Mother Board or CPU / Desktop Laptop from Water or Moister. (कंप्यूटर और मदर बोर्ड को हमेशा पानी और नमी से बचा कर रखें)
  2. Never Touch The Main Board : (Motherboard) by Hands, or Never put ant pin or Metal Inside Your System, (Many people try to Change The RAM themselves) so if you are unfamiliar with static charges, never touch The System Board (Mother Board). (मदर बोर्ड और अंदरूनी कलपुर्जों / पार्ट्स को बिना मतलब या नंगे हाथों से न छुएं, लोहे के पिन या नुकीली चीज़ों से मदर बोर्ड या कंप्यूटर के अन्दर छेड़ छाड न करें, बहुत से लोग RAM खुद ही बदलना चाहते हैं - ऐसा करना तब तक बहुत खतरनाक है जब तक आपको इसकी सही जानकारी ना हो, ऐसा करने से मदर बोर्ड या RAM में आग / बर्निंग हो सकती है, और हमारे शारीर का स्थिर चार्ज विधुत परिपथों / बोर्ड को ख़राब कर सकता है)
  3. In Rainy Season : or even in Fog - always try to keep the system dry, when the system is switch off use a thick cloth over your Desktop Computer, or if you are a Laptop User always insert 4-5 thin tissue papers arround or at the key board of your laptop (only when the laptop is switch off). [बरसात या धुंध में सिस्टम / लैपटॉप को पूर्णतयः शुष्क (सुखा) रखने की कोशिश करें, जब भी कंप्यूटर/ लैपटॉप बंद करें तो मोटे कपडे से उसको ढ़क कर रखें, लैपटॉप के आस पास और के बोर्ड के ऊपर ४ - ५ पतले tissue पेपर रख कर बंद करें]
  4. In Fog : Same as Point No 3. (धुंध के लिए ऊपर पॉइंट नंबर ३ देखें)
  5. Keeping All Food Items away from the System / Laptop- they can do short circuit and burning of mother board. [खाने पीने की सभी चीज़ें सिस्टम से दूर रखें, इन वस्तुओं से शोर्ट किर्कुइत हो सकता है].
  6. Keep The Room Dust Free : and if possible keep it away from dust / storm / rain etc. [जितना संभव हो सके सिस्टम को धुल, मिटटी, तूफ़ान, बरसात आदि से दूर रखें]
  7. Ventilation IN DESKTOP - Never obstruct air holes arround the CPU, IN LAPTOP : Never obstruct the vantilation section arround laptop, if possible use cooling pad (it will cost arround 800/-  -- 1200/- in the open market). [कंप्यूटर / लैपटॉप के अगल बगल में हवा छिद्रों को बंद न होने दें, दीवार से सटा कर ना रखें, चलते समय बक्से या दराज़ में ना रखें, अगर संभव हो तो लैपटॉप के लिए कुलिंग pad मशीन ले सकते हैं]
  8. CPU Fan on Mother Board : It need Cleaning approximately (arround) 8 - 18 Months, or yearly maintenance is necessary, so if you are unfamiliar with Electronic, take your pc / Laptop to nearby service centre or qualified hardware professional, they know the best techniques. [सालाना या 8 माह के बाद सिस्टम की सफाई करवाना या करना जरुरी होता है, यह आपके पर्यावरण पर निर्भर करता है].

TIPS FOR HARDWARE STUDENTS :
  1. Voltage Issue : if you are a hardware student / familier with electronics always check the voltage of SMPS whenever you feel doubt regarding Hang etc.
  2. Check Loos Connection : handle the mother board with Anti Static Wrist Band.
  3. Never touch the RAM : specially when the system is power on.
  4. Never Touch The Wires / Connections : specially when the system is power on.
  5. Some Good Quality Motherboards are : Intel Original, Asus, Intel Chipset, Giga Byte, there are some more good brands in the market ask the dealer to tell you more.
  6. Always Use Cooling Paste (after -arround 1 - 2 Years): Between CPU and CPU Fan (First of all Please Learn Carefully how to open the CPU (Microprocessor) Fan - other wize you may damage the fan as well as mother board.
In Short : What is the Function of My Mother Board ? ------- The motherboard is the main circuit board inside your PC. Every components at some point communicates through the motherboard, either by directly plugging into it or by communicating through one of the motherboards ports. The motherboard is one big communication highway. Its purpose inside your PC is to provide a platform for all the other components and peripherals to talk to each other.

Sunday, July 18, 2010

What is Mother Board

What is Mother Board : Mother Board or Main Board is the biggest logic card in your computer, the name 'mother' occurs because in past it can hold so many daughter card / cards.
मदर बोर्ड क्या है : मदर बोर्ड एक प्रकार का विधुत परिपथ है, यह एक प्रकार का तार्किक (logical) बोर्ड है, भूतकाल में इसपर बहुत से बेटी परिपथ (daughter board) लगते थे इसीलिए इसका नाम मदर बोर्ड पड़ा.

Function of Mother Board : At the present time, Modern Mother Board(s) can Handle -
[1]  Microprocessor (CPU),
[2]  Random Access Memory (RAM),
[3]  Read Only Memory (ROM),
[4]  Catch Memory,
[5]  Graphics Card Slot,
[6]  PCI Slot,
[7]  Onboard LAN Card,
[8]  Wi-Fi (Optional),
[9] Onboard SATA / IDE Interface,
[10] Infra Red

How to Purchase Mother Board :
  1. BRAND ISSUE - First of all go for Reputed Brand / Solidity of Mother Board (Like Intel, AMD, Intel Original, Asus, Giga byte etc.) it is better to consult your dealer before purchasing the Main Board.
  2. CPU Socket - always remember which CPU Socket Board are you purchasing (i.e. what type of cpu supported by your mother board).
  3. Number of Ram Bank(s) - It is better to purchase higher slot memory bank mother board (if you want to see what is memory slot or bank CLICK HERE).
  4.  

Thursday, July 15, 2010

History of Computer

Here is the Short History of The Computers :
a. Computing through Stones
b. Computing through Mechanical Machines
c. Computing through Electro Mechanical Machines
d. Computing through Electro Mech.+ Logical Fully Electronically /digitally / programmable- Machines known as modern computer (8088,80286, 80386, 80486, Pentium I, Pentium II, Pentium III, Pentium IV, Core 2 Duo / Dual Core / Quad Core etc.
  1. The history of computing starts from the begining of man. (hence computer or computing has a long history since existance of human being).
    कंप्यूटर का इतिहास मानव के इतिहास के साथ ही शुरू हो जाता है, अर्थात जब से मानव धरती पर है तब से ही गणना का इतिहास चालू है.
  2. First of all Man learn computing through stones and sticks etc. in stone age, bronz age.. etc. (you can learn more about this on google or wikipedia etc.)सबसे पाहिले मानव ने पठार और लकड़ी के टुकड़ों द्वारा गणना करना सिखा, पाषाण, और कांस्य युग आदि में (इसके लिए आपको डिटेल में गूगल आदि पर सर्च करना चाहिए)
  3. Then sometime later man invented number system and finally India Give the great ZERO to the world.
    फिर मानव ने नंबर सिस्टम की खोज की और उसके बाद भारत ने विश्व को जीरो दिया.
Summery :
  1. Man Learn Computing through Stones
  2. Man Invented Mechanical Methods to Calculate.
  3. Man Invented Electro-Mechanical Method to Compute.
  4. Man Invented Electronic Method of Computing.
  5. Man Invented Computing as well asl Logical Machines.
  6. Man Invented Programmable Logical Machine i.e. Computer.
  7. Man is now going forward for artificial intellegence / vertual reality another thing is ROBOTICS.
======================================
कंप्यूटर के आवश्यक भाग हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर होते हैं. हार्डवेयर से तात्पर्य कंप्यूटर से कनेक्ट फ़िज़ीकल भागों से और सॉफ़्टवेयर का तात्पर्य आवश्यक कार्यों को करने के लिए हार्डवेयर को निर्देश देने से है. कंप्यूटर पर सबसे महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जो कंप्यूयर से कनेक्ट हार्डवेयर को नियंत्रित और प्रबंधित करता है.

आप अपने कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटरों से कनेक्ट करके अपने कंप्यूटर के भागों को दूसरे कंप्यूटर यूज़र्स के साथ साझा कर सकते हैं. जानकारी साझा करने के लिए एक–दूसरे से लिंक किए गए कंप्यूटरों और संबद्ध डिवाइसों के समूह को नेटवर्क कहा जाता है. इंटरनेट इन साथ–साथ लिंक किए गए नेटवर्कों का संग्रह है.


======================================
What is the Use of Computer कंप्यूटर का उपयोग क्या है ? : कंप्यूटर का उपयोग अब किसी विशेष क्षेत्र के लिए प्रतिबंधित नहीं रह गया. अब उनका उपयोग व्यापक रूप से, घरों से लेकर बड़े व्यवसायों तक, सभी जगह होता है. कंप्यूटरों के व्यापक उपयोग ने करियर के कई अवसर खोल दिए हैं. कंप्यूटर में आपकी रुचि के क्षेत्र और जानकारी के स्तर आधार पर, आप अपने कौशल के अनुसार कार्य चुन सकते हैं.
There are several uses of computer :
Word Processing - Word Processing, Spreadsheet, Presentation, Drawing etc.
Internet, Interanet - LAN, WAN, MAN, CAN, PAN etc.
Digital video or audio composition - Video Editing, Voice Editing, Biomatrix, Voice Password.
Desktop publishing, Official Work, Clarical / Accounting Work.
Computers in Medicine, Research, Space-  Allopathy, Ayurveda, Yoga, Naturopathy etc. all require computers.
Mathematical Calculations - Long Astro Calculations, Long Scientific Calculations.
Banks / Finance / Insurance / e-commerce / Accounting.
Travel - air ticket booking, railway tickets, hotel reservations etc.
Telecommunications - mobile phones,  FAX, Chatting, Multicasting, Bi-Casting, Broadcasting etc.
Defense - There is software embedded in almost every weapon. Software is used for controlling the flight and targeting in ballistic missiles. Software is used to control access to atomic bombs.
E-Learning – Instead of a book either by software or by KPO or Online Classes etc.
Gambling-You can gamble online instead of going to a casino. (but this is the negetive side of computing).
Examinations-You can give online exams and get instant results. You can check your examination results online.
Computers in Business - Shops, supermarkets, calculation of bills, Taxes, online Payments, Accounting, artificial intelligence, stock markets, Online Trading.
Certificates - Different types of certificates can be generated. It is very easy to create and change layouts.
ATM machines - The computer software authenticates the user and dispenses cash.
Marriage - There are matrimonial sites through which one can search for a suitable groom or bride.
News-There are many websites through which you can read the latest or old news.
Classmates-There are many alumni websites through which you can regain contact with your classmates.
Robotics - Robots or Automation of any work.
Washing Machines - They operate using software.
Fooding or Microwave Oven - They are operated by software.
Planning and Scheduling - Software can be used to store contact information, generating plans, scheduling appointments and deadlines.
Plagiarism - Software can examine content for plagiarism.
Greeting Cards - You can send and receive greetings pertaining to different occasions.
Sports – Software is used for making umpiring decisions. There are simulation software using which a sportsperson can practice his skills. Computers are also to identify flaws in techhnique.
Aeroplanes (Transport) – Pilots train on software, which simulates flying.
Weather analysis – Supercomputers are used to analyze and predict weather.
======================================
What is Operating System: आपरेटिंग सिस्टम क्या है ?  ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन यानी कार्य-  ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों के एक–दूसरे के साथ कार्य करने और कंप्यूटर हार्डवेयर के साथ इंटरेक्ट यानी सहभागिता करने के तरीके को नियंत्रित करता है. यह ऐसा फ़ाइल सिस्टम भी बनाता है जो किसी स्टोरेज डिवाइस में आपके डेटा के स्टोर करने का तरीका निर्धारित करता है. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का परफ़ॉर्मेंस एक बार में ट्रांसफ़र होने वाले बिट्स की संख्या पर निर्भर करता है. पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम एक बार में केवल 8 बिट डेटा ट्रांसफ़र कर सकते थे और 8–बिट ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते थे. हालाँकि, जीयूआई इंटरफ़ेस के आने के साथ, 16–बिट ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास हुआ. ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे Windows Vista (विंडोज़ विस्ता), सिस्टम के हार्डवेयर के आधार पर एक बार में 32 बिट या 64 बिट डेटा ट्रांसफ़र कर सकते हैं.



ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows Vista जीयूआई उपलब्ध कराता है जिसके द्वारा आप कंप्यूटर को आसानी से निर्देश दे सकते हैं. निम्न टेबल ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्यों के बारे में बताती है.

 
===========================================
What is Start Menu (स्टार्ट) यानी प्रारंभ मेनू विकल्प



Start मेनू आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए सभी प्रोग्रामों के लिए केंद्रीय लिंक होता है. आप Start मेनू का उपयोग इन प्रोग्रामों को शुरू करने, फ़ोल्डर खोलने और कंप्यूटर सेटिंग्स एडजस्ट यानी समायोजित करने के लिए कर सकते हैं. Start मेनू तीन हिस्सों में बटा होता है:
बड़ा बायाँ पैन आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए प्रोग्रामों की लघु सूची दिखाता है. आप अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए सभी प्रोग्रामों को देखने के लिए All Programs (ऑल प्रोग्राम्स) यानी सारे प्रोग्राम को क्लिक कर सकते हैं. इंस्टॉल किया जाने वाला कोई भी प्रोग्राम All Programs सूची में स्वतः जुड़ जाता है.



Start Search (स्टार्ट सर्च) बॉक्स बाएँ निचले कोने में होता है. आप इस सर्च बॉक्स का उपयोग उचित खोज शब्द टाइप करके फ़ाइलें खोजने या प्रोग्राम खोलने के लिए कर सकते हैं. Start Search बॉक्स शब्द की खोज आपके कंप्यूटर पर सभी प्रोग्राम, फ़ाइलें और फ़ोल्डर, जिसमें ई-मेल संदेश, सेव किए गए इंस्टेंट मैसेज, अपॉइंटमेंट्स और संपर्क भी शामिल हैं, में करता है.



आप दाएँ पैन के विभिन्न लिंक का उपयोग फ़ोल्डर, फ़ाइलें, सेटिंग्स, फ़ीचर को एक्सेस करने और कंप्यूटर को लॉक करने, लॉग ऑफ़ करने या बंद करने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Documents लिंक का उपयोग Documents फ़ोल्डर, जहाँ आप आपने डॉक्युमेंट्स यानी दस्तावेज स्टोर और साझा कर सकें, खोलने के लिए कर सकते हैं. Control Panel (कंट्रोल पैनल) यानी नियंत्रण पैनल का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर के विभिन्न पहलुओं जैसे सिस्टम का समय और दिनांक सेट करना, प्रोग्राम जोड़ना या हटाना और हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर संबंधित समस्याओं का निवारण के लिए करें. जब भी ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप Help and Support (हेल्प एंड सपोर्ट) यानी मदद और सहायता लिंक का उपयोग कर सकते हैं.



===========================================
What is Internet : इंटरनेट उन सार्वजनिक नेटवर्कों का दुनियाभर में फैला संग्रह है जो सूचना के आदान–प्रदान के लिए एक–दूसरे से जुड़े होते हैं. इंटरनेट की शुरुआत संयुक्त राज्य में सरकार और शैक्षिक विभागों के बीच संवाद को सुविधाजनक बनाने के एक नेटवर्क के रूप में हुई थी.

जब अन्य नेटवर्क इस नेटवर्क से जुड़ते गए, तब ये जानकारी और विचारों के लेन–देन का एक विशाल माध्यम बन गया.

वर्तमान में इंटरनेट कई व्यावसायिक, सरकारी, और शैक्षणिक नेटवर्कों के साथ–साथ व्यक्तिगत कंप्यूटरों को भी जोड़ता है, जो आपस में डेटा यानी आँकड़े साझा करते हैं.

इंटरनेट अपने यूज़रों कई सेवाएँ प्रदान करता है जैसे उपयोगकर्ताओं के बीच फ़ाइल ट्रांसफ़र यानी स्थानांतरण और संदेश भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मेल. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW = World Wide Web), या वेब, इंटरनेट द्वारा उपलब्ध की जाने वाली एक अन्य सेवा है. WWW में विशेष रूप से फ़ॉर्मेट किया गया यानी स्वरूपित डॉक्युमेंट्स यानी दस्तावेज़ होते हैं जो एक–दूसरे से आपस में जुड़े होते हैं और दुनियाभर के सर्वरों पर स्टोर यानी संचित होते हैं.

आप इंटरनेट और इसकी सेवाओं का उपयोग अन्य इंटरनेट यूज़रों को मैसेज भेजने, नौकरी ढूँढने या आवेदन करने, फ़िल्में देखने, और उत्पाद ख़रीदने व बेचने के लिए कर सकते हैं.

संगठन के भीतर संपर्क करने और जानकारी साझा करने के लिए कई संगठन एक विशेष प्रकार के नेटवर्क का उपयोग करते हैं. इस प्रकार के नेटवर्क को इंट्रानेट कहा जाता है.

इंट्रानेट वेब WWW के ही समान होता है किंतु इसे संगठन के अधिकृत यूज़र ही उपयोग कर सकते हैं.

इंट्रानेट इंटरनेट से बहुत छोटा होता है और ये डॉक्युमेंट वितरण, सॉफ़्टवेयर वितरण, डेटाबेस एक्सेस करने और प्रशिक्षण आदि सेवाएँ दे सकता है.

What is Communication Program : कम्यूनिकेशन प्रोग्राम: - जैसे आप परिवार या मित्रों से बातचीत के लिए टेलीफ़ोन या पत्रों का उपयोग करते हैं, वैसे ही आप लोगों से संवाद के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं. कंप्यूटर विशेष कम्यूनिकेशन प्रोग्रामों संवाद कराने वाले प्रोग्रामों का उपयोग करते हैं, जिनसे आप दूसरे लोगों को डिजिटल रूप में मैसेज यानी संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं.

What is email : ईमेल क्या है: ई-मेल मैसेज भेजने का अर्थ है कि एक कंप्यूटर यूज़र द्वारा दूसरे कंप्यूटर यूज़र को कोई मैसेज भेजना. ये आदान–प्रदान किसी स्थानीय क्षेत्र में या देश के एक भाग से दूसरे भाग में हो सकता है. आप किसी भी समय एक या एक से अधिक व्यक्तियों को ई–मेल मैसेज भेज सकते हैं या उनसे ई–मेल मैसेज प्राप्त कर सकते हैं.
ई–मेल मैसेज भेजने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक ई–मेल अकाउंट होना चाहिए. ये इंटरनेट कनेक्शन किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. आप विभिन्न प्रोग्राम जैसे Windows Mail (विंडोज़ मेल) इत्यादि का उपयोग एक ई-मेल अकाउंट बनाने के लिए कर सकते हैं.

यदि आपके पास ई–मेल अकाउंट है, तो वो username@example.com जैसा होगा, जिसमें username (यूज़रनेम) आपका नाम होगा. @ को एट का चिह्न कहा जाता है और example.com डोमेन का नाम है. डोमेन नाम उस संगठन का नाम और प्रकार बताता है जहाँ आपका ई–मेल अकाउंट है.

ई–मेल अकाउंट पा लेने के बाद, आपको उस व्यक्ति का ई–मेल अकाउंट मालूम होना चाहिए जिसे आप ई–मेल भेजना चाहते हैं.

आप ई–मेल से टेक्स्ट और चित्र, दोनों भेज सकते हैं; हालाँकि, यह सेवा या भेजे जाने वाले चित्रों के प्रकार जैसी कई बातों पर निर्भर करता है.

ई–मेल मैसेज भेजना और प्राप्त करना किसी से भी तुरंत संपर्क करने का एक आसान रास्ता है. ई–मेल भेजने और प्राप्त करने में केवल कुछ सेकंड लगते हैं. ये आपके इंटरनेट कनेक्शन की गति पर भी निर्भर करता है.

What is Chatting : चैटिंग क्या है : दूसरे प्रकार की बातचीत चैट यानी गपशप प्रोग्राम द्वारा होती है, जिससे आप मैसेज तुरंत भेज और प्राप्त कर सकते हैं. आप एक साथ कई लोगों से बात करने के लिए चैट प्रोग्राम का उपयोग कर सकते हैं. Windows Live Messenger (विंडोज़ लाइव मैसेंजर) कम्युनिकेशन के लिए आमतौर पर प्रयोग होने वाला प्रोग्राम है.

किसी के साथ चैट करते समय, सामने वाले व्यक्ति को आपके मैसेज ठीक उसी समय मिल जाते हैं.

चैट द्वारा आप उस व्यक्ति से बात भी कर सकते हैं जिससे आप चैट कर रहे हैं. इसे वॉइस चैट कहा जाता है.
एक अन्य प्रकार की चैटिंग से आप उस व्यक्ति को देख भी सकते हैं जिससे आप बात कर रहे हैं. इसके लिए आप वेबकैम नामक एक डिवाइस यानी उपकरण का उपयोग करते हैं.

आप Windows Live Messenger द्वारा चित्र और अन्य फ़ाइलें भी साझा कर सकते हैं.
===================================================
===================================================
===================================================
===================================================
===================================================
===================================================
===================================================
===================================================

अगर आप कंप्यूटर के इतिहास की विस्तृत जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
IF YOU NEED IN DEPTH KNOWLEDGE PLEASE CLICK HERE.

Lesson(s) to be continued please Join (subscribe) this Blog for next lesson(s).
आगे और भी lesson जरी है, नए पाठ के लिए subscribe (follow) पर जाकर अपना ईमेल id डाल दें, धन्यवाद.

Monday, July 12, 2010

HARDWARE NETWORKING TROUBLESHOOTING TIPS AND TRICKS

Hi Friends this blog is ment for all friends who are interested to share Hardware, Networking Troubleshooting Tips and Tricks. My aim is to educate people regarding hardware, Networking Issues.

SACHDEVA COMPUTERS NOIDA - OFFERING FREE ONLINE TRAINING
(OUR MISSION IS TO EDUCATE ALL)

TO GET REGULAR UPDATES YOU MAY SUBSCRIBE OR FOLLOW THIS BLOG
FOR ANY SUGGESTION mail us at : siccnoida@yahoo.com
This Blog is useful for you if you are :
  1. If You are Doing Hardware Networking Courses.
  2. If You are a Hardware / Syatem Engineer.
  3. If You are doing other computer courses and want to learn more about Computer Hardware.
  4. If You are a Hardware or Networking Professional.
  5. If You are running a Computer Repairing Shop.
  6. If you are a System Administrator in an Organization.
  7. If you are a Desktop Support Administrator in a Company / Organization.
  8. If you are a Doing Hardware Troubleshooting Job / Jobs in a Company.
  9. If you are Doing MCSE, CCNA.
  10. If you are Doing System Security Courses.
  11. If you will to Learn Computer Hardware Online.
  12. Any one who want to share Hardware Tips Tricks, New Ideas in this field.
  13. Any one who want Free Technical Support from US (that is - Sachdeva Computers Noida).
Dear Friends I am a IT Professional, working as a Faculty in an Institute, Please give your suggestions / comments related to this blog.
Thanks, Regards, SICC Noida (India).




Popular Posts

Popular Posts